छत्तीसगढ़ में सुकमा के खेरपाल में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. धमाके में छत्तीसगढ़ पुलिस के तीन जवान घायल हो गए हैं. जवान शनिवार सुबह जिस वक्त सर्चिंग के निकले थे उस वक्त यह धामका हुआ. बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि सुकमा में आईईडी ब्लास्ट में 3 जवान घायल हो गए हैं.
Three jawans injured in IED blast in Sukma's Kerlapal area; More details awaited: Bastar IG Vivekanand Sinha #Chhattisgarh (file pic) pic.twitter.com/df2LIdzNQW
— ANI (@ANI) September 1, 2018
इससे पहले शुक्रवार को 10 लाख के एक इनामी नक्सली करगिल यादव ने रांची में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. वहीं पुलिस ने नक्सली कमांडर अशोक गंझू उर्फ बिशू को भी गिरफ्तार किया था. अशोक नक्सली संगठन टीपीसी का सब जोनल कमांडर है. बता दें कि हाल ही में पुलिस की ओर से नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी.
पुलिस ने एक मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को ढेर किया था. छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था. सर्च के दौरान पांच लाख का ईनामी नक्सली देवा गिरफ्तार किया गया था.