छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा का एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें हटा दिया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने रविवार की सुबह ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. वहीं, रणबीर शर्मा को मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर भेजा दिया गया है. हालांकि इस कार्रवाई के बाद भी सवाल उठ रहे हैं कि उन्हें निलंबित क्यों नहीं किया गया केवल जिलाधिकारी पद से ही क्यों हटाया गया.
आदिवासी नेत्री व केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने ट्वीट कर लिखा है, ''जनता की सेवा के लिए नियुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रणबीर शर्मा का यह कृत्य अवैधानिक तथा CCS (Conduct) Rules,1964 केन्द्रीय सिविल सेवाएं (आचरण) नियमावली,1964 की अवहेलना है. अत: मुख्यमंत्री जी को छत्तीसगढ़ की जनता के स्वाभिमान के लिए रणबीर शर्मा को तत्काल निलम्बित करना चाहिए''
दरअसल, सूरजपुर के भैयाथान चौक पर लॉकडाउन का पालन कराने के लिए शनिवार यानी, 22 मई को खुद कलेक्टर रणबीर शर्मा सड़क पर उतरे थे. इस दौरान उन्होंने घर से बाहर निकले एक युवक को थप्पड़ मारा और उसका फोन भी तोड़ दिया. अपने इस कृत्य के लिए वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं.
सोशल मीडिया पर यह भी सवाल उठ रहे हैं कि युवक की जो मानहानि हुई है उसकी क्षतिपूर्ति कौन करेगा. हालांकि सीएम बघेल ने निर्देश दिए हैं कि सूरजपुर में कलेक्टर द्वारा नवयुवक के साथ दुर्व्यवहार के दौरान नवयुवक के क्षतिग्रस्त मोबाइल की प्रतिपूर्ति के रूप में उस नवयुवक को नया मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाए.
गौरव कुमार सिंह बने सूरजपुर के नए कलेक्टर
सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के बाद अब गौरव कुमार सिंह को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है. रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को अब नई जिम्मेदारी दी गई है.