scorecardresearch
 

यौन शोषण से परेशान होकर महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और नारायणपुर में तीन महिलाओं समेत पांच इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जबकि सरेंडर के बाद एक महिला नक्सली ने बताया कि उसने यौन शोषण से परेशान होकर सरेंडर किया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और नारायणपुर में तीन महिलाओं समेत पांच इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जबकि सरेंडर के बाद एक महिला नक्सली ने बताया कि उसने यौन शोषण से परेशान होकर सरेंडर किया है.

Advertisement

नक्सली उर्मिला वटी के सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम है. सरेंडर के बाद उर्मिला ने कहा कि वह नक्सलियों के छह नंबर कंपनी की सदस्य थी और उसे 14 साल की उम्र में ही दबाव बनाकर नक्सलियों की गैंग में शामिल किया गया था. उर्मिला ने बताया कि वह यौन शोषण से परेशान हो चुकी है और इस कारण उसने सरेंडर करने का फैसला किया.

अधिकारियों ने बताया कि चार नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में सरेंडर किया. इनमें 30 साल के राजबटी के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम है. 22 साल के फूलो के सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम है. जबकि 26 साल की मैनू और 24 साल के गुड्डू सलाम के ऊपर एक-एक लाख रुपये का इनाम है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी पांच नक्सली पिछले कुछ समय से पुलिस के संपर्क में थे.

Advertisement

नक्सलियों का आरोप है कि आंध्र प्रदेश के नक्सली नेता छत्तीसगढ़ कैडर के नक्सलियों का खूब शोषण करते हैं. यही नहीं, नक्सली नेता महिला नक्सलियों का यौन शोषण भी करते हैं. पुलिस का कहना है कि सभी नक्सलियों को सरकार की योजना के तहत पुर्नवास करने में मदद की जाएगी.

Advertisement
Advertisement