छत्तीसगढ़ के कोंडागांव और नारायणपुर में तीन महिलाओं समेत पांच इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जबकि सरेंडर के बाद एक महिला नक्सली ने बताया कि उसने यौन शोषण से परेशान होकर सरेंडर किया है.
नक्सली उर्मिला वटी के सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम है. सरेंडर के बाद उर्मिला ने कहा कि वह नक्सलियों के छह नंबर कंपनी की सदस्य थी और उसे 14 साल की उम्र में ही दबाव बनाकर नक्सलियों की गैंग में शामिल किया गया था. उर्मिला ने बताया कि वह यौन शोषण से परेशान हो चुकी है और इस कारण उसने सरेंडर करने का फैसला किया.
अधिकारियों ने बताया कि चार नक्सलियों ने नारायणपुर जिले में सरेंडर किया. इनमें 30 साल के राजबटी के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम है. 22 साल के फूलो के सिर पर आठ लाख रुपये का इनाम है. जबकि 26 साल की मैनू और 24 साल के गुड्डू सलाम के ऊपर एक-एक लाख रुपये का इनाम है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी पांच नक्सली पिछले कुछ समय से पुलिस के संपर्क में थे.
नक्सलियों का आरोप है कि आंध्र प्रदेश के नक्सली नेता छत्तीसगढ़ कैडर के नक्सलियों का खूब शोषण करते हैं. यही नहीं, नक्सली नेता महिला नक्सलियों का यौन शोषण भी करते हैं. पुलिस का कहना है कि सभी नक्सलियों को सरकार की योजना के तहत पुर्नवास करने में मदद की जाएगी.