छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे दो लड़कों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 साल के दो लड़के पद्मानाभपुर थाना क्षेत्र के रिसाली इलाके में स्थिति रेलवे ट्रैक पर करीब सात बजे दो लड़के बैठे हुए थे और गेम खेल रहे थे. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई है.
पुलिस ने बताया कि मृतक नाबालिगों की पहचान पूरन साहू और वीर सिंह भिलाई शहर के रिसाली सेक्टर के रहने वालों के रूप में हुई है.
फोन चलाने में मशगूल के नाबालिग: पुलिस
अधिकारी ने बताया कि दोनों अपने मोबाइल फोन में इतने मशगूल थे कि वे दल्ली राजहरा-दुर्ग लोकल ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन पाए और ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.