scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में नए सिरे से मतदाताओं तक पहुंचने में जुटी BJP

बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ में लोगों तक पहुंचने का फैसला किया है. 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिवस को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों के बारे में लोगों को बताया जाएगा.

Advertisement
X
रमन सिंह
रमन सिंह

Advertisement

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने अपनी रणनीति में काफी बदलाव किया है. पार्टी अब अपने कार्यों को लेकर वोटरों तक पहुंचने वाली है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी के जन्मदिवस को स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार के कार्यों के बारे में लोगों को बताया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के तमाम जिले पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. हालांकि इनमें से कुछ की आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है. जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ के गांव से लेकर शहरों तक साफ-सफाई दिखाई देती है. सरकार ने लोगों को इस दिशा में काफी जागरूक किया है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2 अक्टूबर को राज्य में सभी बस्ती में हेल्थ कैंप आयोजित होंगे. रमन सिंह के मुताबिक गांधी जयंती पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम तय हुआ है. देश भर में पदयात्रा निकाली जाएगी. छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा में 150 यात्राएं निकलेगी. गांधी जयंती से स्वच्छता पखवाड़े के रूप में लोगों को स्वच्छता अभियान की सफलता बताएंगे.

Advertisement

वाजपेयी की याद में कवि दिवस

रमन सिंह के मुताबिक 16 सितंबर को राज्य भर में कवि दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रदेश भर में कवि सम्मेलन होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के एक माह पूरे होने पर ये सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा.

अमित शाह का दौरा

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 21 सितंबर को दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ में रहेंगे. उनके प्रवास के दौरान शक्ति केंद्रों की बैठक होगी. अमित शाह पार्टी कार्यालय के नए ऑडोटोरियम का शुभारंभ भी करेंगे और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. अमित शाह 22 को जांजगीर चाम्पा में पार्टी कार्यकर्ताओ की एक विशेष बैठक भी लेंगे. इसमें मिशन-65 के विषयों पर चर्चा होगी.

Advertisement
Advertisement