scorecardresearch
 

'2023 में छ्त्तीसगढ़ को मिलेगी नक्सलवाद से आजादी', कोरबा पहुंचे अमित शाह ने राज्य सरकार पर बोला हमला

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य को लूट रही है. उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार से पूछा कि आपने राज्य को क्या दिया है? गरीबी, बेरोजगारी, नक्सलवाद आपकी ही देन है. उन्होंने आगे कहा कि भ्रष्टाचार, चोरी और बलात्कार के मामले बढ़े हैं. सारे पेड़ काट कर आदिवासियों से घर छीन रहे हैं.

Advertisement
X
अमित शाह (फाइल फोटो)
अमित शाह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ पहुंचकर राज्य सरकार पर हमला बोला. अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं श्रीराम के मायके छत्तीसगढ़ आया हूं. गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने राज्य के दर्जे की लड़ाई लड़ी है और कांग्रेस ने रोड़े अटकाने का काम किया है. यह तभी हुआ जब अटल बिहारी वाजपेयी पीएम बने. तब जाकर राज्य का यह सपना पूरा हुआ.

Advertisement

इसी सभा में अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस राज्य को लूट रही है. उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार से पूछा कि आपने राज्य को क्या दिया है? गरीबी, बेरोजगारी, नक्सलवाद आपकी ही देन है. अमित शाह ने कहा कि रमन सिंह चावल वाला बाबा हैं, लेकिन कांग्रेस सप्लाई छीन रही है.

राज्य सरकार पर साधा निशाना

अमित शाह ने कहा कि भ्रष्टाचार, चोरी और बलात्कार के मामले बढ़े हैं. सारे पेड़ काट कर आदिवासियों से घर छीन रहे हैं. कांग्रेस ने गरीबी दूर करने के बजाय राज्य से गरीबों का सफाया कर दिया. भाजपा ने लोगों को टीका लगाकर लोगों को कोरोना से बचाया. 2024 से पहले हमारा देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा.

2023 में नक्सलवाद से मुक्त होगा राज्य

अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी जी ने देश में डीएमएफ के जरिए आदिवासियों को 64 हजार करोड़ दिए. छत्तीसगढ़ को विकास के लिए 9 हजार करोड़ से अधिक मिले, लेकिन इसका इस्तेमाल कांग्रेस नेताओं के विकास के लिए किया गया. उन्होंने अपने लिए ऑडी खरीदी. 2024 में भाजपा और 2023 में प्रदेश की सत्ता में आने से हमारा देश नक्सलवाद से मुक्त होगा.

Advertisement
Advertisement