एक बड़े फैसले के तहत छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस जवानों की सैलरी में इजाफा करने का फैसला किया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों बस्तर, गरियाबंद और राजनंदगांव में तैनात कांस्टेबल, असिस्टेंट कांस्टेबल और सीक्रेट ट्रूप्स के जवानों की सैलरी में 58 फीसदी का इजाफा करने का फैसला हुआ है.
छत्तीसगढ़ सरकार के इस फैसले से 22 हजार पुलिस जवानों को फायदा होगा. सरकार के इस फैसले के बाद असिस्टेंट कांस्टेबल को 14,144 रुपये प्रति महीने मिलेंगे. इससे पहले उन्हें 8,990 रुपये मिलते थे. इसके अलावा सरकार ने दूसरे पुलिस कर्मियों की तरह असिस्टेंट कांस्टेबल का 25 लाख का बीमा कराने का फैसला किया है. इसके लिए राज्य सरकार को 121 करोड़ सालाना खर्च करने होंगे.
मंगलवार को मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है.