छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सर्किट हाउस की निर्माणाधीन इमारत की छत अचानक गिर पड़ी. इस हादसे में करीब 13 मजदूर घायल हुए हैं. हालांकि इस बीच राहत की बात यह रही कि घटना में किसी की जान नहीं गई.
बताया जा रहा है कि इमारत में छत ढलाई का काम चल रहा था. इसी दौरान तकनीकी खामी के चलते छत भरभराकर गिर पड़ी. हादसे में घायल मजदूरों को रायपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर स्लैब की ढलाई के लिए सेंट्रिंग प्लेट डालने का काम चल रहा था. इसी बीच पूरा हिस्सा भरभरा कर गिर गया. निर्माणाधीन इमारत में उस समय 40 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे और वहां छत ढहने से मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई.
प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं पुलिस ने पूरी इमारत को अपने कब्जे में ले लिया है.