छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से सुसाइड का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 12 साल की छात्रा ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि टीचर और प्रिंसिपल की प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रा ने यह कदम उठाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी टीचर सिस्टर मर्सी को गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि छठी क्लास में पढ़ने वाली अर्चिशा सिन्हा पढ़ने में काफी होशियार थी. टीचर ने छात्रा को किसी बात को लेकर क्लास में अपमानित किया था, जिसकी वजह से वो काफी दुखी थी. छात्रा ने स्कूल के WhatsApp Group में मैसेज लिखकर आत्महत्या की बात लिखी थी और 11 बजे के करीब छात्रा ने पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी.
दिल्ली में MBBS की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, हॉस्टल के कमरे में मिला शव
छठी क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
सुसाइड नोट में छात्रा ने शिक्षिका मर्सी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है. छात्रा ने लिखा है कि 6 फरवरी को कक्षा में सिस्टर मर्सी ने उसका व उसके 2 दोस्तों का आई कार्ड छीन लिया था. वहीं उसे दोस्तों ने बताया कि सिस्टर मर्सी अब उसे प्रिंसिपल के पास ले जाएंगीं तथा उसके पैरेंट्स को बुलाएंगीं.
इस घटना के बाद से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश है. वहीं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के सामने जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे और स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शांत हुआ.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, छात्रा के सुसाइड नोट में प्रिंसिपल, जीवा और शिक्षिका मर्सी का नाम लिखा है. जांच के दौरान पुलिस को कई सबूत मिले और आरोपी टीचर सिस्टर मर्सी को गिरफ्तार कर लिया है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)