scorecardresearch
 

सभी गांवों-शहरों में 26 सितम्बर से शुरू होगा स्वच्छता सप्ताह

छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राज्य के लगभग 20 हजार गांवों में स्वच्छता पंचायत सप्ताह मनाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
रायपुर, छत्तीसगढ़
रायपुर, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राज्य के लगभग 20 हजार गांवों में स्वच्छता पंचायत सप्ताह मनाने का फैसला किया है.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता के प्रति जन-जागरण और जनभागीदारी के लिए छत्तीसगढ़ की दस हजार से अधिक ग्राम पंचायतों के लगभग बीस हजार गांवों में इस महीने की 26 तारीख से दो अक्टूबर तक स्वच्छ पंचायत सप्ताह मनाया जाएगा. राज्य के शहरी क्षेत्रों में भी इस सप्ताह के दौरान साफ-सफाई को लेकर जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा.

अधिकारियों ने बताया कि दो अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों की प्रत्येक ग्राम पंचायत के हर गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन वहां के स्कूल परिसर में किया जाएगा. जहां स्थानीय निवासी और स्कूली बच्चे मिलकर अपने गांव को स्वच्छ रखने की शपथ लेंगे. शहरों और गांवों में स्कूली बच्चों की प्रभातफेरी भी निकाली जाएगी.

उन्होंने बताया कि भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत 26 सितम्बर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता जागरुकता सप्ताह के रूप में मनाए जाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. स्वच्छ भारत अभियान के दौरान ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, आंगनबाड़ी भवनों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैण्ड सहित सभी सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, तालाबों, पार्क की साफ-सफाई विशेष रूप से की जाएगी.

Advertisement

अधिकरियों ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों से कहा गया है कि वह अपने-अपने जिले में एक-एक तालाब तथा पार्क को चिन्हित कर उसे अच्छे ढंग से विकसित करें, जिससे आम जनता के हित में इसका अधिक से अधिक उपयोग हो सके. इसी तरह कलेक्टरों को एक-एक अस्पताल का भी गहनता से निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जन जागरुकता लाने के लिए नुक्कड़ नाटक सहित निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ ही जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं और अन्य उत्सवों में स्वच्छता अभियान की थीम को प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि स्वच्छ पंचायत और स्वच्छता सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन 26 सितम्बर को घरों की साफ-सफाई और व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जाएगा. अगले दिन 27 सितम्बर को पशुओं के रख-रखाव के स्थलों की साफ-सफाई, 28 सितम्बर को सड़कों और बाजारों की साफ-सफाई, 29 सितम्बर को सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई, 30 सितम्बर को तालाबों और जल स्रोतों की साफ-सफाई, और एक अक्टूबर को नालियों की साफ-सफाई की जाएगी.

इसके बाद दो अक्टूबर को विशेष ग्राम सभाओं में स्वच्छता से जुड़े विषयों पर चर्चा होगी.

Advertisement
Advertisement