छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो हजार रुपये के नोट वापस मंगाने के भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जिस समय नोटबंदी हुई थी, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी पर आए थे और खुद घोषणा की थी. अभी जब दो हजार रुपये के नोट बंद हुए हैं तो प्रधानमंत्री टीवी पर नहीं आए. प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर ऑस्ट्रेलिया और जापान चले गए.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा क्षेत्र के साकरा गांव में भरोसा सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने पीएम मोदी की जापान यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि वे जब भी जापान जाते हैं, नोटबंदी करते हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने ये भी सवाल किया कि आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट आखिर बंद क्यों किए? जब बंद ही करना था तो शुरू किया ही क्यों किया था.
उन्होंने कहा कि वे यही बता दें कि सात साल में ऐसी क्या परिस्थिति आ गई कि ये नोट बंद करने पड़े? मुख्यमंत्री बघेल ने दावा किया कि आरबीआई के फैसले से जनता को फिर परेशानी होगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले लोगों को 2016 की नोटबंदी के समय भी परेशानी हुई थी जब 500 और 1000 के नोट बंद किए गए थे.
भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे नहीं जानते कि इससे देश को फायदा होगा या नुकसान, बस नोटबंदी कर देते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम ने इस बार भी यही किया है. वे लोगों को परेशान कर रहे हैं. गौरतलब है कि एक दिन पहले भी सीएम बघेल ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने फैसले को लेकर केंद्र सरकार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और रिजर्व बैंक पर निशाना साधा था.
भूपेश बघेल ने दो हजार रुपये के नोट वापस लेने के फैसले को थूक के चाटना बताया था. बता दें कि रिजर्व बैंक ने आदेश जारी कर कहा था कि दो हजार रुपये के नोट वापस मंगाने का फैसला लिया गया है. आरबीआई ने 23 मई से 30 सितंबर तक दो हजार रुपये के नोट किसी भी बैंक की किसी भी शाखा से बदलने की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान करते हुए साफ किया था कि ये नोट वैध रहेंगे.