scorecardresearch
 

CM रमन सिंह के 'विकास' को खोजने निकलेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने भी दंतेवाड़ा से विकास ढूंढो यात्रा निकालने का ऐलान किया है. यह यात्रा 13 मई को उसी स्थान से निकलेगी, जहां से रमन सिंह की विकास यात्रा निकलने वाली है. कांग्रेस ने इस यात्रा में मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं से भी विकास खोजो यात्रा में शामिल होने की अपील की है.

Advertisement
X
विकास रथ
विकास रथ

Advertisement

छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों के दिन करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी जंग तेज होती जा रही है. मुख्यमंत्री रमन सिंह शनिवार को दंतेवाड़ा से विकास यात्रा निकालेंगे जबकि इसके जवाब में कांग्रेस विकास ढूंढो यात्रा निकालेगी.

रमन सिंह की 45 दिनों तक चलने वाली विकास यात्रा 65 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. पहले चरण में बस्तर के करीब दस ऐसे विधानसभा क्षेत्रों से यह यात्रा गुजरेगी, जहां नक्सलियों का प्रभाव है. इस  यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रोड शो और आम सभाएं करेंगे.

मुख्यमंत्री की इस विकास यात्रा को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. यह विकास यात्रा दंतेवाड़ा में एक आम सभा के साथ निकलेगी. हालांकि इस विकास यात्रा में समय-समय पर बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस यात्रा को लेकर सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है. बस्तर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है.

Advertisement

दूसरी ओर कांग्रेस ने भी दंतेवाड़ा से विकास ढूंढो यात्रा निकालने का ऐलान किया है. यह यात्रा 13 मई को उसी स्थान से निकलेगी, जहां से रमन सिंह की विकास यात्रा निकलने वाली है. कांग्रेस ने इस यात्रा में मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं से भी विकास खोजो यात्रा में शामिल होने की अपील की है. कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा दंतेवाड़ा से प्रारंभ होकर हर उस स्थान पर जाएगी, जहां सीएम अपनी विकास यात्रा को लेकर पहुंचेंगे.

कांग्रेस ने विकास खोजो यात्रा के लिए खासतौर पर बस भी तैयार कराई है. महीनेभर चलने वाली इस यात्रा का समापन भी विकास यात्रा के एक दिन बाद होगा. फ़िलहाल कांग्रेस अधिक से अधिक विधान सभा क्षेत्रों तक पहुंचकर विकास की खोज करने की तैयारी में जुटी हुई है. छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि सितंबर, अक्टूबर में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो जाएगा. लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम राजनैतिक दल अपनी जमीन तलाशने में जुटे हुए हैं.

Advertisement
Advertisement