उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में भी राम मंदिर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, मैंने पिछली बार यहां आकर कहा था भगवान राम के ननिहाल में जब भगवान का मंदिर बन जाएगा तो जन्मभूमि में भी मंदिर जरूर बन जाएगा. योगी ने कहा, मैं छत्तीसगढ़वासियों का धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने रायपुर में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण किया.
Maine pichhli baar yahan aakar kaha tha Bhagwan Ram ke nanihaal mein jab Bhagwan ka mandir ban jaega to janmbhoomi mein bhi mandir avashya ban jaega aur main dhanyawaad doonga #Chhattisgarh vaasion ka ki unhone Raipur mein Bhagwan Ram ka ek bhavya mandir ka nirmaan kiya hai:UP CM pic.twitter.com/0UW6mfVg3T
— ANI (@ANI) November 10, 2018
योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस से सवाल किया कि उसे भगवान राम की चिंता है या मुगल बादशाह बाबर की. आदित्यनाथ ने राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हुए राजनीतिक फायदे के लिए छत्तीसगढ़ और झारखंड में खुलेआम और चोरी-छिपे नक्सलवाद को बढ़ावा दिया है.
Congress had promoted naxalism in this region for their own selfish motives. BJP govt is taking strict measures to combat it which has become a threat to people in this region. Congress toyed with national security for their political benefits: UP CM in Lormi, Chhattisgarh pic.twitter.com/s0pOU4fWHv
— ANI (@ANI) November 10, 2018
मुख्यमंत्री ने कहा कि खनिज का भंडार और वन संपदा होने के बावजूद छत्तीसगढ़ कांग्रेस के शासन में गरीब, पिछड़ा और बीमारू राज्य रहा. सीएम योगी ने कहा, आज वन संपदा का इस्तेमाल स्थानीय लोगों के कल्याण में हो रहा है. आदिवासियों और वन इलाकों में रहने वाले लोगों को विकासात्मक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है.
Be it Chhattisgarh,Jharkhand,north-eastern states or Kashmir,Congress did politics at the cost of national security.But for BJP,national security is top priority. We never tolerated threat to national security. No one has liberty to toy with national security: UP CM #Chhattisgarh pic.twitter.com/xTdxuajeZY
— ANI (@ANI) November 10, 2018
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए देश की सुरक्षा से खुलवाड़ किया. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है जब कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा कम से कम दो या तीन आंतकवादियों को ढेर नहीं किया जाता हो या वो सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर नहीं करते हों. गौरतलब है कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 12 और 20 नवंबर को दो चरण में मतदान होना है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर योगी आदित्यनाथ राज्य में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. राज्य में भारतीय जनता पार्टी पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है और इस बार वह 65 सीटों पर जीत के साथ चौथी बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में वोटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. पहले चरण के लिए 12 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.