scorecardresearch
 

कांग्रेस नेता की चलती कार के बोनट पर बैठा जहरीला कोबरा, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा- मरवाही से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां कांग्रेस नेता की कार के बोनट पर जहरीला कोबरा फन फैलाए घूमता रहा. शुभम पेंद्रो ने सांप को भगाने का काफी प्रयास भी किया लेकिन कोबरा बैठा रहा. इसके बाद शुभम पेंद्रो ने अपनी कार स्टार्ट की और कार को दूर जंगल में ले जाकर कार खड़ी कर दी.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता की कार के बोनट पर बैठा जहरीला कोबरा
कांग्रेस नेता की कार के बोनट पर बैठा जहरीला कोबरा

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा- मरवाही से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां कांग्रेस नेता की कार के बोनट पर जहरीला कोबरा फन फैलाए बैठा मिला. कार के चलती रही और कोबार बोनट पर बैठा रहा. इस दौरान कांग्रेस नेता ने सांप को भगाने का प्रयास भी किया, लेकिन सांप बैठा रहा. 

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस नेता शुभम पेंद्रो मरवाही से जिला पंचायत सदस्य हैं. सोमवार की रात वह कहीं से आ रहे थे. तभी उनकी कार के बोनट पर कहीं से सांप आ गया. जिसे देश कार में बैठे शुभम और उनके साथी के होश उड़ गए. उन लोगों ने कोबरा को हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोबरा नहीं हटा.

इसके बाद हिम्मत दिखाते हुए कांग्रेस नेता ने कार चलाई और कार को जंगली इलाके की तरफ ले गए. इस दौरान कोबरा फन फैलाए हुए बोनट पर ही बैठा रहा. जंगल में जाकर कार को साइट में लगाया गया. इसके बाद कोबरा कार से उतर कर जंगल की तरफ चला गया. 


घटना को जो वीडियो सामने आया है. उसमें नजर आ रहा है कि कोबरा बोनट पर बैठा हुआ है. शुभम कार चला रहे हैं. वह अपने साथी से बात भी कर रहे हैं. अंधेरे में चल रही कार की रोशनी में सांप साफ नजर आ रहा है. वह फन फैलाए बैठा हुआ है. वीडियो में शुभम बोलते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर ये काट लेगा तो फाड़ देगा. इसके बाद वह कार को जंगल की तरफ ले जाते हैं. कुछ समय बाद कोबरा कार से उतरकर जंगल की तरफ चला जात है.

Live TV

Advertisement
Advertisement