छत्तीसगढ़ की राजधानी में आरडीए की बिल्डिंग में सार्वजनिक शौचालय पर एक दुकानदार ने कब्जा कर उसमें कम्यूटर ऑफिस बना लिया है. आरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.डी. कावरे ने तत्काल कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले भी उससे कब्जा हटवाया गया था. लेकिन जिद्दी दुकानदार ने सार्वजनिक शौचालय से एक बार कब्जा हटवाने के बाद फिर उस पर कब्जा कर लिया था. मंगलवार को कावरे अचानक हनुमान मंदिर योजना का निरीक्षण करने पहुंचे थे.
उन्होंने बुधवार को बताया कि शौचालय के एक हिस्से में कब्जा कर उसमें कम्प्यूटर, टेबल, कुर्सी तथा एयरकंडीशनर लगाया गया है. दूसरे हिस्से और प्रवेश लॉबी में कम्प्यूटर से संबंधित तथा अन्य सामान रखे हुए हैं.
कावरे ने विगत 17 मार्च को स्थल निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक शौचालय से कब्जा हटाए जाने के निर्देश तकनीकी अधिकारियों को दिए थे. इसके बाद कब्जा हटाकर शौचालय परिसर को व्यवसायियों के उपयोग के लिए खोल दिया गया था.