रेप को लेकर नेताओं की विवादास्पद बयानबाजी जारी है. कांग्रेस विधायक रामदयाल उइके ने कह दिया है कि प्रेम प्रसंग बिगड़ने पर रेप होता है. इससे पहले छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के बयान कि 'दुष्कर्म धोखे से हो जाता है', पर काफी बवाल हुआ था.
पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामदयाल उइके अपने गांव बस्तीबगरा इलाके के दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रेप तभी होता है, जब प्रेम प्रसंग का मामला बिगड़ जाता है. उइके के मुताबिक, 'कोई भी रेप धोखे से नहीं होता. लड़के-लड़कियों में जब तक प्रेम रहता है, तब तक सब कुछ ठीक रहता है और जब संबंध बिगड़ जाता है, तो इसे रेप कहा जाता है.'
उइके ने रेप की घटनाओं के लिए शराब को भी जिम्मेदार बताया है. गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन्हें पद की गरिमा के अनुरूप बयान देना चाहिए था. यह बयान उनकी छोटी मानसिकता को उजागर करता है. अपने बयान के लिए गृहमंत्री को माफी मांगनी चाहिए.