छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व विधानसभा चुनाव से पहले गिले-शिकवे दूर कराने, संगठन को दुरुस्त करने के लिए एक्टिव मोड में आ गया है. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी छत्तीसगढ़ में बड़े बदलाव करने की तैयारी में है.
छत्तीसगढ़ के तमाम बड़े नेता इस समय दिल्ली में हैं. इनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के साथ ही सूबे की सरकार में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया और विधानसभा स्पीकर चरण दास महंत भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी एक दिन पहले गुजरात के सूरत गए थे जहां से वे दिल्ली पहुंच चुके हैं.
कर्नाटक चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद सीएम बघेल और छत्तीसगढ़ के अन्य नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक हो सकती है. सीएम बघेल की 10 दिन के भीतर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के साथ ये दूसरी बैठक होगी. भूपेश बघेल की हाल ही में मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी के साथ बंद कमरे में बैठक हुई थी. ये बैठक एक घंटे से अधिक चली थी.
क्या मोहन मरकाम की प्रदेश अध्यक्ष पद से होगी छुट्टी?
कांग्रेस से जुड़े सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. पार्टी सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस का अध्यक्ष बदलने को लेकर भी मंथन चल रहा है. ऐसा हुआ तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष पद से मोहन मरकाम की विदाई तय है. मोहन मरकाम की अध्यक्ष पद से छुट्टी की अटकलों ने इसलिए भी जोर पकड़ लिया है क्योंकि तमाम वरिष्ठ नेता जब दिल्ली में जमे हैं, वे कोंडागांव में हैं.
डीएमएमफ को लेकर सवाल उठाने के बाद मोहन मरकाम अपनी ही पार्टी में अलग-थलग पड़ गए हैं. हाल ही में संपन्न छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मरकाम ने डीएमएमएफ को लेकर सवाल उठाए थे. इसके बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ही उनके विरोध में उतर आए हैं.
नए प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ये नाम
केंद्र सरकार में गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने कोरबा दौरे के दौरान सरकार पर इसी फंड को लेकर हमला बोला था. मोहन मरकाम से इसे लेकर संपर्क भी किया गया लेकिन उन्होंने इसे लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी कांग्रेस में चर्चा शुरू हो गई है. भूपेश बघेल सरकार में मंत्री अमरजीत भगत और बस्तर के सांसद दीपक बैज छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष की रेस में आगे माने जा रहे हैं.