कांग्रेस ने गुजरात और छत्तीसगढ़ में उपचुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इनमें सबसे अहम है छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट. ये सीट राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस सीट से कांग्रेस ने डॉ कृष्ण कुमार धुव्र को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
वहीं अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी इस सीट से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस की घोषणा के साथ ही मरवाही सीट की जंग रोमांचक हो गई है. रविवार को बीजेपी ने इस सीट से एक आदिवासी डॉक्टर को टिकट देकर मुकाबले को चर्चा का विषय बना दिया है.
बीजेपी ने यहां से डॉ गंभीर सिंह को टिकट दिया है. डॉ गंभीर सिंह रायपुर में स्थित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं. इस तरह से यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच डॉक्टर बनाम डॉक्टर की टक्कर हो गई है. जबकि एक तीसरे उम्मीदवार सीएम अमित जोगी हैं.
मरवाही सीट पर तीन नवंबर को मतदान होगा. 56 साल के कांग्रेस उम्मीदवार डॉ कृष्ण कुमार धुव्र कोरबा जिले के लेमरू में एक मेडिकल ऑफिसर थे. 2001 में उनका तबादला मरवाही में हो गया था. इसके बाद से वे यहीं तैनात हैं. हाल ही में राजनीति में नई पारी शुरू करने के लिए उन्होंने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.
बता दें कि ये विधानसभा क्षेत्र साल 2000 में राज्य के बनने के साथ ही जोगी परिवार का गढ़ रहा है. राज्य के पहले मुख्यमंत्री बनने के बाद अजित जोगी इसी सीट से चुनाव जीते थे.
गुजरात उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा
कांग्रेस ने गुजरात में भी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शांतिलाल संघानी को अब्दसा, मोरबी से जयंती लाल पटेल, धारी से सुरेश एम कोटडिया, गधदा से मोहनभाई सोलंकी और कर्जन से कीर्ति सिंह जडेजा को चुनावी मैदान में उतारा है.