कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में व्यस्त छत्तीसगढ़ में बड़े घोटाला का सनसनीखेज खुलासा किया है. कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले जैसा यह घोटाला है जिसमें 57 लोगों की जान भी चली गई.
कांग्रेस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेन्स से पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पहले ट्विट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में भी 'व्यापम' हुआ है जिसमें 5 हजार करोड़ का घोटला किया गया और इसमें 57 लोगों की जान भी चली गई.
राजधानी रायपुर में पीसी के जरिए सुरजेवाला ने खुलासा करते हुए कहा कि यह घोटाला भी 'व्यापम' जैसा ही है जिसकी कोई जांच नहीं की गई, सिर्फ दबाया गया. उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में 5 हजार करोड़ का चिट फंड घोटाला हुआ है. इस घोटाले में 161 से ज्यादा कंपनियां शामिल रही हैं.
कांग्रेस की ओर से यह आरोप राज्य में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान 11 दिन पहले लगाया गया है. 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ में 18 सीटों पर मतदान होना है. सत्तारुढ़ बीजेपी लगातार चौथी जीत की कोशिशों में लगी है तो कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी के लिए जोर लगा रही है.