छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाने के दौरान एक महिला से मारपीट की गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि गंगापुर वार्ड के पार्षद पति बालेश्वर तिर्की एक महिला कार्यकर्ता से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उसके साथ मारपीट कर रहे हैं.
पीड़ित महिला की पहचान प्रीति नाम की महिला के तौर पर हुई है. जो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महिला मोर्चा से जुड़ी हैं. प्रीति ने बताया कि वे महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भरवाने के लिए गंगापुर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र गई थीं. वहां पार्षद पति बालेश्वर तिर्की ने पहले उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और फिर उन्हें दंडे से पीटना शुरू कर दिया.
महिला को डंडे से पीटने का वीडियो वायरल
मारपीट की इस घटना में प्रीति के हाथ और पीठ में चोट लगी है. उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रीता साहू का कहना है कि यह घटना महिलाओं के खिलाफ हिंसा का बड़ा मामला है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.