scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: कांग्रेस ने जारी की 12 उम्मीदवारों की पहली सूची

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. 18 सीटों पर पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को और 72 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा.

Advertisement
X
कांग्रेस (फाइल फोटो: पीटीआई)
कांग्रेस (फाइल फोटो: पीटीआई)

Advertisement

नवंबर में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने पहली सूची जारी कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है.

छत्तीसगढ़ में 12 उम्मीदवारों में से 7 प्रत्याशी मौजूदा विधायक हैं, जबकि कांकेर सीट से विधायक शंकर धुर्वा का टिकट काटकर पूर्व आईएएस शिशुपाल सोरी को टिकट दिया गया है. वहीं नारायणपुर सीट से पिछला चुनाव हार चुके चंदन कश्यप को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

12 उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस द्वारा जारी 12 उम्मीदवारों की लिस्ट में अंतागढ़ (एसटी) सीट से अनूप नाग, भानुप्रतापपुर (एसटी) सीट से मनोज सिंह मंडावी, कांकेर (एसटी) सीट से शिशु पाल सोरी, केशकाल (एसटी) सीट से संतराम नेताम, कोंडागांव (एसटी) सीट से मोहनलाल मरकाम, नारायणपुर (एसटी) सीट से चंदन कश्यप, बस्तर (एसटी) सीट से लखेश्वर बघेल, जगदलपुर सीट से रेखचंद जैन, चित्रकोट (एसटी) सीट से दीपक कुमार बैज, दांतेवाड़ा (एसटी) सीट से देवती कर्मा, बीजापुर (एसटी) सीट से विक्रम शाह मंडावी और कोंटा (एसटी) सीट से कवासी लखमा.

Advertisement

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. वहीं 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement