scorecardresearch
 

कांग्रेस प्रवक्ता का आरोप- BJP ने जबरन बना लिया अपना सदस्य

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को फर्जीवाड़ा करार देते हुए इस ओर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के मुताबिक उसके पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को जबरन बीजेपी का प्राथमिक सदस्य बनाया गया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी के सदस्यता अभियान को फर्जीवाड़ा करार देते हुए इस ओर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कांग्रेस के मुताबिक उसके पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ को जबरन बीजेपी का प्राथमिक सदस्य बनाया गया है.

Advertisement

कांग्रेस का आरोप है कि उनके नेताओं ने कभी बीजेपी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क नहीं किया है. जबकि उन्हें जबरन बीजेपी का सदस्य बनाया जा रहा है. कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग की है. गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में बीजेपी ने 50 लाख नए सदस्य बनाने का बीड़ा उठाया है. पार्टी मोबाइल SMS के जरिए लोगों से पार्टी की सदस्यता लेने की गुहार लगा रही है. इसके लिए राज्य भर में मोबाइल धारकों को पार्टी की ओर से SMS किए जा रहे हैं.

बताया जाता है कि ये SMS आम लोगों के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी मिल रहे हैं. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी को भी एक ऐसा ही मैसेज मिला है, जिसमें उन्हें बीजेपी का प्राथमिक सदस्य बनाते हुए सदस्यता क्रमांक भी जारी कर दिया गया है. कांग्रेस का आरोप है‍ कि इस तरह का SMS राज्य में तमाम मोबाइल धारकों को प्राप्त हो रहा है.

Advertisement

त्रिवेदी कहते हैं, 'मेरे पास एक दिन मैसेज आया कि आपको भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है. आपका क्रमांक यह है और आप इसकी औपचारिकताएं पूरी करें. मैंने कभी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता नहीं लेनी चाही. मैंने कोई मिस कॉल भी नहीं किया. मैंने मांग की है कि बीजेपी इसको प्रमाणित करे. मैंने ये भी चुनौती दी है कि अगर मैंने कोई कॉल किया है तो वे उस नंबर को सार्वजनिक करें.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अभी तक बीजेपी के 35 लाख कार्यकर्ता ही बन पाए हैं. जबकि राज्य में बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं की संख्या 45 लाख के करीब है.

दूसरी ओर, बीजेपी के संजय श्रीवास्तव कहते हैं, 'मैं ऐसे किसी भी आरोपों को खारिज करता हूं. जो हमारा सिस्टम है जब तक हम उसे नहीं दबाएंगे तब तक किसी प्रकार के मैसेज के आने की संभावना नहीं है. लेकिन यदि उनको फिर भी लगता है तो वह शि‍कायत करें.'

Advertisement
Advertisement