छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के जेल में चार साथियों को गोली मारकर हत्या करने के आरोपी सीआरपीएफ के जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दंतेवाड़ा के जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र खरे ने को दूरभाष पर बताया कि सीआरपीएफ के जवान दीप कुमार तिवारी (30) ने बुधवार रात जेल के बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
खरे ने बताया कि गुरुवार सुबह जब बैरक में अन्य कैदी सोकर उठे तब उन्होंने दीप का शव देखा और इसकी सूचना जेल के अधिकारियों को दी. अधिकारियों ने दीप के शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया पिछले वर्ष 25 दिसंबर की रात में दीप ने दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर स्थित सीआरपीएफ के बैरक में अपने सोते हुए साथियों पर गोली चला दी थी. इस घटना में सीआरपीएफ के चार जवानों की मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद दीप को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से दीप जेल में ही बंद था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.