छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के तोंगपाल इलाके में तैनात सीआरपीएफ 227 वाहिनी के एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवान ने आत्महत्या क्यों की है इसका खुलासा नहीं हुआ है. घटना की जानकारी लगते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जवान के शव को पीएम के लिए जगदलपुर मेकाज रेफर किया गया है. जवान की खुदकुशी की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मानपुर मोहला के रहने वाले 32 साल के जवान गौकरण ने शनिवार की सुबह आत्महत्या कर ली. उसकी ड्यूटी गार्ड रूम में लगी हुई थी. इसी दौरान जवान ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद की कनपटी में गोली मार ली. घटना शनिवार सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच की है. गोली चलाने की आवाज सुनते ही अन्य सीआरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचे थे.
तीन दिन पहले ही लौटा था ड्यूटी पर
बताया गया है कि तीन दिन पहले ही 1 नवंबर को सीआरपीएफ जवान घर से वापस ड्यूटी पर लौटा था. फिलहाल इस मामले में अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. कहा जा रहा है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या के पीछे का कारण पारिवारिक कारण लग रहा है. घटना के बाद पुलिस के द्वारा जांच टीम बनाई गई है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. पीएम होने के बाद जवान का शव उसके गृह नगर मानपुर मोहला भेजा जाएगा.
मामले की जांच जारी- एसपी
मामले पर सुकमा एसपी किरण चौहाण ने बताया कि सुकमा जिले के तोंगपाल थाना छेत्र के लेदा CRPF केंप में जवान ने अपने ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है. मामले की जांच की जा रही है.