छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात लगभग डेढ़ हजार जवानों को कश्मीर में तैनात किया जायेगा. ये जवान आतंकवादियों और पत्थरबाजों को मुंहतोड़ जवाब देंगे. CRPF के ये सभी जवान गुरिल्ला वार में पारंगत हैं.
कई वर्षों तक देश के दुर्गम नक्सल प्रभावित इलाकों में रहकर वहां अपना दम ख़म दिखाने वाले ये जवान जल्द ही कश्मीर के लिए कूच करने वाले हैं. इन्हें मूवमेंट आर्डर भी मिल गया है. बस्तर में तैनात इन जवानों ने कई मौकों पर नक्सलियों के दांत खट्टे कर दिए थे. कश्मीर में एक फिर इनका सामना दहशतगर्दों और देश के दुश्मनों से होगा. इन जवानों का मनोबल काफी ऊंचा है. कश्मीर जाने को लेकर उनकी उत्सुकता साफ दिखाई दे रही है.
छत्तीसगढ़ राज्य में माओवादी मोर्चे पर तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के डेढ़ हजार से अधिक जवानों को कश्मीर भेजने की कवायत पिछले काफी समय से चल रही थी. बहुत समय से बस्तर में तैनात जवानों का स्थांतरण आदेश जारी कर दिया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर उनकी हिंसा प्रभावित जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों में तैनाती की जा रही हैं. 30 अलग-अलग बटालियन से भेजे जाने वाले जवानों को पहले चुन लिया गया है. कश्मीर में फ़ोर्स मुख्यालय में आमद देने के बाद उन्हें तुरंत कुछ खास इलाकों में रवाना किया जायेगा. आतंकवादी और पत्थरबाजी करने वालों से निपटने के लिए ये जवान पूरी तरह से तैयार हैं.
गौरतलब है कि कश्मीर भेजे जाने वाले जवनों की बटालियन क्रमांक, यूनिट और संख्या का ब्यौरा तैयार केंद्रीय गृह विभाग को भेजा गया है. छत्तीसगढ़ में बत्तीस हजार CRPF के जवान माओवादी इलाके में तैनात हैं. ज्यादातर जवान बस्तर, सरगुजा, धमतरी और गरियाबंद इलाके में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.