छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में वाट्सएप पर एक सीनियर पुलिस अधिकारी के बारे में अश्लील मैसेज भेजने वाले जर्नलिस्ट को गिरफ्तार किया गया है. दंतेवाड़ा के रहने वाले जर्नलिस्ट को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया.
पुलिस के मुताबिक, प्रभात सिंह नाम के जर्नलिस्ट को वाट्सएप ग्रुप में अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने पुलिस पर कस्टडी में उत्पीड़न का आरोप लगाया. कोर्ट ने प्रभात सिंह को 31 मार्च तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेजा है.
दो और मामले हैं दर्ज
इसके अलावा प्रभात को दो और मामलों में आरोपी बनाया गया है. जिनमें से एक मामला आधार कार्ड सेंटर के जरिए धोखाधड़ी और दूसरा मामला एक खबर को लेकर है.
आरोपी के वकील ने कहा, 'हम इस मामले में सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अपील करेंगे.' कांग्रेस ने प्रभात सिंह की गिरफ्तारी को पत्रकारों को चुप कराने की साजिश बताया है.
हाल ही में पुलिस ने दो और पत्रकारों को गिरफ्तार किया था. दोनों पर नक्सलियों की मदद करने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि प्रभात सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 67 और 67ए के तहत केस दर्ज किया गया है.