scorecardresearch
 

दे दनादन... बाल खींचा, घूंसे मारे, पैरों से भी पीटा, कैंपस में दो छात्राओं के बीच मारपीट का वीडियो वायरल

घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर कॉलेज कैंपस में दो छात्राओं के बीच मारपीट हुई. इस घटना के बाद कालेज प्रबंधन द्वारा दोनों छात्राओं को जमकर फटकार लगाई. अपनी गलती के लिए दोनों छात्राओं ने माफी भी मांगी. कॉलेज के प्रिसिंपल ने कहा कि मारपीट की इस घटना को कॉलेज स्तर पर खत्म कर दिया गया है.

Advertisement
X
कॉलेज कैंपस में दो छात्राओं के बीच हुई मारपीट
कॉलेज कैंपस में दो छात्राओं के बीच हुई मारपीट

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो छात्राओं के बीच कॉलेज परिसर में जमकर मारपीट हो रही है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों छात्राएं एक दूसरे के बाल खींच रही हैं और ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसा रही हैं.

Advertisement

कॉलेज में मौजूद कुछ युवकों ने इस लड़ाई को छुड़ने वाली की कोशिश भी की. लेकिन मौका मिलते ही दोनों एक दूसरे हाथ उठाती रहीं. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

यह वायरल वीडियो घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय का है. जिन छात्रों के बीच मारपीट हुई इनमें एक का नाम प्रज्ञा पवार और दूसरी का नाम एलीना है. हालांकि मारपीट की वजह अबतक साफ नहीं हो पाई है. इस हाईवोल्टेज ड्रामे को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन शिक्षकों और अन्य छात्र-छात्राओं को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. छात्राओं के बीच हुई यह मारपीट चर्चा का विषय बनी हुई है. 

इस घटना की जानकारी के बाद कालेज प्रबंधन द्वारा दोनों छात्राओं को जमकर फटकार लगाई. दोनों छात्राओं ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी हैं. कॉलेज के प्रिसिंपल ने मारपीट की इस घटना कॉलेज स्तर पर ही खत्म करने की जानकारी दी. पुलिस में इस मारपीट को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई हैं.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement