छत्तीसगढ़ के बलोदाबाजार जिले के एक स्कूल में मिड डे मील में बिच्छू निकला. बिच्छू युक्त खाना खाने से दो दर्जन से ज्यादा बच्चों की जान पर बन आई.
खाना खाने के दौरान स्कूल में ही बच्चे बेहोश होने लगे. कई बच्चों को उल्टियां शुरू हो गई. शिक्षकों को अंदेशा हुआ कि मिड डे मील में कुछ गड़बड़ी है. उन्होंने बर्तन में रखे खाने की पड़ताल की. खाने में उन्हें पहले तो बिच्छूओं के तले हुए डंक दिखाई दिए. फिर जब बर्तन में रखे खाने को हिलाया गया तो उसके भीतर चार पांच बिच्छू नजर आए. शिक्षकों ने फौरन बच्चो को एम्बुलेंस के जरिए नजदीक के अस्पताल भेजा.
वक्त पर इलाज मिलने से बच्चों की जान तो बच गयी लेकिन मिड डे मील योजना एक बार फिर सवालों के घेरे में है. प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए है.