scorecardresearch
 

सब्जी पसंद नहीं आने पर रद्द हुआ सौदा, फिर हुआ अपहरण और हत्या का खूनी खेल

बिलासपुर में दो सब्जी व्यापारियों के बीच सौदा रद्द हो गया. इससे गुस्साए एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी के साथ गाली- गलौच कर मारपीट की. इससे नाराज व्यापारी ने अपने भाई और साथियों के साथ उसका अपहरण कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश कर रही है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सब्जी व्यापारी ने दूसरे व्यापारी का अपहरण करके उसके हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि जबलपुर के व्यापारी और राजस्थान के व्यापारी के बीच सब्जियों का सौदा हुआ. लेकिन जबलपुर के व्यापारी को सब्जियां पंसद नहीं आईं. इसके चलते उनके बीच सौदा रद्द हो गया.

Advertisement

दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद जबलपुर के व्यापारी ने राजस्थान के व्यापारी की हत्या कर डाली. जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में जबलपुर के सब्जी व्यापारी सनम अंसारी को राजस्थान के सब्जी व्यापारी भगवानराम बिश्नोई की लौकी, करेला और खीरे के रंग रूप पसंद नहीं आए. इस वजह से उनके बीच सब्जी का सौदा रद्द हो गया. इससे गुस्साए भगवानराम उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट करने लगा. इससे नाराज जबलपुर के व्यापारियों ने भगवानराम को जान से मारने की योजना बनाई. 

अज्ञात जगह ले जाकर कर दी हत्या

जबलपुर के व्यापारियों ने बिलासपुर पहुंचकर भगवानराम का अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे अज्ञात जगह पर ले जाकर खूब पीटा. फिर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश को ठिकाने लगाकर मौके से फरार हो गए. उधर, भगवानराम के घर नहीं पहुंचने पर परिवार वाले परेशान हो गए. इससे चिंतित भगवानराम के भाई श्रवण कुमार ने 3 सितंबर को थाने पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने बताया कि भगवानराम 2 सितंबर को आदित्य कृषि फार्म से घर आने के लिए निकला था. मगर, वो घर नहीं पहुंचा.

Advertisement

सड़क किनारे मिली व्यापारी की लाश

इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की. इस दौरान कृषि फार्म से लगभग एक किलोमीटर दूर भगवानराम की मोटरसाइकिल और दो जोड़ी चप्पल मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. तभी कवर्धा जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश मिली, उसकी पहचान भगवान विश्नोई के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करके एक टीम को जबलपुर भेजा. वहां सनम अंसारी के भाई गुलशेर अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. 

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

इस मामले में एडिशनल एसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने गुलशेर अहमद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि वो अपने भाई सनम अंसारी, ट्रांसपोर्टर व सब्जी कारोबारी अन्नू गौर और गुलशन के साथ मिलकर कार से बासाझाल गए. वहां से भगवानराम बिश्नोई को पकड़कर कार में लेकर जबलपुर जाने के लिए निकले. फिर रास्ते में उन्होंने उस पर हमला करके उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसकी लाश को सड़क किनारे फेंक कर जबलपुर चले गए. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कार को बरामद कर आरोपी सनम अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement