scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में डीएसपी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, महिला ने दर्ज कराई FIR

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डीएसपी विनोद मिंज पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगा है. पीड़ित महिला ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि शादी का दबाव बनाने पर आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डीएसपी रैंक के अधिकारी विनोद मिंज के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित महिला ने पद्मनाभपुर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि डीएसपी ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब शादी की बात आई तो आरोपी ने इनकार कर दिया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

दुर्ग जिले के जामुल क्षेत्र की रहने वाली 31 वर्षीय महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मुलाकात 2024 में डीएसपी विनोद मिंज से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और डीएसपी ने शादी का प्रस्ताव दिया. महिला का आरोप है कि विनोद मिंज ने इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इनकार कर दिया.

पहले से शादीशुदा निकला आरोपी

पीड़िता ने बताया कि बाद में उसे पता चला कि डीएसपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो डीएसपी ने उसे गालियां दीं, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने डीएसपी विनोद मिंज के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 296, 351(3), 69 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है और सभी सबूतों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई होगी. इस पूरे मामले में अब सवाल उठ रहा है कि पुलिस अपने ही अधिकारी पर क्या कार्रवाई करेगी? महिला की शिकायत दर्ज होने के बाद अब आरोपी डीएसपी की गिरफ्तारी कब होगी, यह देखने वाली बात होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement