छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी की रिसेप्शन में रसगुल्ला नहीं देने पर एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मामला जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के जेवरा गांव का है. बताया जाता है कि युवक को चाकू मारने के बाद आरोपी नाबालिग ने खुद थाने आकर सरेंडर भी कर दिया.
पेट पर किया था 5 वार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग ने मृत युवक के पेट में चार से पांच बार चाकू घोंपा था. जिससे युवक घायल हो गया था. घायलावस्था में युवक को परिजन अस्पताल ले गए लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी के साथ ही एक अन्य नाबालिग आरोपी को भी पकड़ा है.
यह भी पढ़ें: CCTV फुटेज, स्निफर डॉग और साजिश का ताला... ऐसे सुलझी दिल्ली में ट्रिपल मर्डर और बेटे के जुर्म की मिस्ट्री
पुलिस ने बताया कि दुर्ग जिले के जेवरा गांव के सामाजिक भवन में शादी की रिसेप्शन पार्टी थी. इसी पार्टी में नाबालिग अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था. जहां 20 वर्षीय युवक सागर ठाकुर से उसका रसगुल्ला नहीं देने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद पार्टी में कुछ लोगों ने दोनों को शांत करा दिया.
दोस्तों के साथ पार्टी में पहुंचा था आरोपी युवक
पार्टी से निकलने के बाद एक बार फिर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान नाबालिग आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर युवक सागर ठाकुर के पेट में घोंप दिया. इसके बाद वह उसे तड़पता छोड़कर वहां से नाबालिग दोस्तों के साथ भाग गया.
घायल युवक सागर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक सागर ठाकुर 3 भाई में सबसे छोटा था. घटना के बाद नाबालिग आरोपी मौके से फरार हो गया था. हालांकि बाद में थाने जाकर खुद सरेंडर किया और चाकू से मारने की जानकारी दी.