छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच तलाक विवाद ने पति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान 40 वर्षीय हीरालाल साहू के तौर पर हुई, जो घासीदास नगर के बॉम्बे आवास में ठेकेदार के रूप में काम करते थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि हीरालाल और उनकी पत्नी के बीच पिछले 5-6 वर्षों से तलाक को लेकर विवाद चल रहा था. पत्नी लगातार तलाक की मांग कर रही थी, लेकिन हीरालाल इसे देने से इनकार कर रहा था. घटना वाले दिन दोपहर के समय दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर घर से निकल गई.
पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
इसी बीच, उनका बेटा जामुल थाने पहुंचा और बताया कि उसके पिता ने घर में फांसी लगा ली है. जब पत्नी वापस लौटी, तो उसने हीरालाल को फांसी के फंदे पर लटका हुआ था तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर हीरालाल के शव को फंदे से उतारा. डॉक्टरों ने अस्पताल में हीरालाल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि हीरालाल तलाक देने के बदले पत्नी से एक लाख रुपये की मांग कर रहा था, लेकिन पत्नी के पास पैसे नहीं थे, जिससे विवाद और बढ़ गया था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस ने हीरालाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है. एएसपी. सिटी भिलाई सुखनंदन राठौर ने बताया कि दंपति के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था और घटना के दिन पत्नी थाने में शिकायत के लिए आई थी. पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)