scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः मिड डे मील में अंडे पर बवाल, मेन्यू पर फंसी सरकार

छत्तीसगढ़ में कबीरपंथी समाज ने आंदोलन की चेतावनी देने के साथ ही राज्य के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर अंडे को मिड डे मील की लिस्ट से तुरंत बाहर करने की मांग रखी है.

Advertisement
X
मिड डे मील में अंडे पर बवाल (फाइल फोटो-PTI)
मिड डे मील में अंडे पर बवाल (फाइल फोटो-PTI)

Advertisement

छत्तीसगढ़ में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में अंडे का फंडा कुछ लोगों के गले नहीं उतर रहा. आस्था की वजह से उन्होंने अंडे का विरोध शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ में अंडे पर विवाद खड़ा हो गया है.

दरअसल, भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार कुपोषित बच्चों को हृष्ट-पुष्ट बनाने के लिए मिड-डे मील के मेन्यू में अंडे को शामिल करना चाहती है. लेकिन प्रदेश के कबीर पंथी समाज ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि इस फैसले के खिलाफ वो आंदोलन करेंगे.

कबीरपंथी समाज ने आंदोलन की चेतावनी देने के साथ ही राज्य के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर अंडे को मिड डे मील की लिस्ट से तुरंत बाहर करने की मांग रखी है. दरअसल, विवाद इतना बढ़ा कि मुख्यमंत्री बघेल ने चार मंत्रियों की एक समिति बना दी. मंत्रियों ने कई घंटे तक कबीरपंथी समाज के लोगों से बात की. लेकिन मामला नहीं सुलझा. इस बीच बीजेपी भी इस विवाद में कूद पड़ी है.

Advertisement

बता दें कि छत्तीसगढ़ के 46 फीसदी बच्चे आज भी कुपोषण के शिकार हैं. कुछ लोग सरकार की ओर से अंडे को शामिल किए जाने का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन एक खास समाज के विरोध ने सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

Advertisement
Advertisement