छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ की खबर है. लोकसभा चुनाव के मतदान के बीच दुवालीकरका के जंगलों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में बीजेपी विधायक भीमा मांडवी की हत्या के मास्टरमाइंड नक्सली कमांडर एसीएम वर्गीस को उसके एक साथ की साथ मार गिराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कुआकोंडा थानाक्षेत्र में गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन पर निकले डीआरजी के जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुआ. नक्सलियों की ओर से की जा रही फायरिंग का जवान मुंहतोड़ जवाब दिया. इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे गए है.
मारे गए नक्सलियों की पहचान एसीएम वर्गीस (मलंगिर एरिया कमेटी माओवादी स्टूडेंट विंग प्रभारी) और लिंगा (कटेकल्याण एलओएस सदस्य) के रूप में की गई है. एक नक्सली घायल है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
तीन लोकसभा सीटों पर चल रहा है मतदान
बता दें, आज यानी 18 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद तथा कांकेर पर मतदान हो रहा है. इससे पहले चरण में राज्य की बस्तर सीट पर मतदान हुआ था. वहीं, 23 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा, दुर्ग और सरगुजा लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा.
नक्सलियों के हमले में बीजेपी विधायक समेत पांच जवान हुए थे शहीद
पहले चरण के चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कुवाकोंडा इलाके में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. ये पुलिसकर्मी बीजेपी विधायक भीमा मांडवी की सुरक्षा में लगे थे. विस्फोट में बीजेपी विधायक की भी मौत हो गई थी. इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया था. इसके बाद से ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
लोकसभा चुनाव का विरोध कर रहे हैं नक्सली
देश के कई हिस्सों में नक्सली लोकसभा चुनाव का विरोध कर रहे हैं और लोगों से वोट न देने की अपील कर रहे हैं. बीते सोमवार को झारखंड के गिरीडीह में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 3 नक्सली मार गिराए गए थे. मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था.