scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता घर में मृत मिले, खुदकुशी की आशंका

राजिंदर पाल सिंह भाटिया मार्च में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और ठीक होने के बाद से वह लगातार अस्वस्थ चल रहे थे. खुज्जी विधानसभा सीट से वह तीन बार विधायक रहे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खुज्जी विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे भाटिया
  • 2013 में टिकट नहीं मिलने पर विद्रोह किया, पार्टी छोड़ी
  • पूर्व मंत्री की पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजिंदर पाल सिंह भाटिया रविवार को राजनांदगांव जिले में अपने आवास पर लटके हुए पाए गए. पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है.

Advertisement

72 वर्षीय पूर्व विधायक भाटिया शाम को छुरिया कस्बे में अपने घर पर लटके पाए गए. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

फिलहाल पुलिस को घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जहां सोमवार को शव का पीएम होगा. 

पूर्व परिवहन मंत्री राजिंदरपाल सिंह भाटिया (फाइल)

इसे भी क्लिक करें --- छत्तीसगढ़ में भयंकर रोड एक्सिडेंट, एक ही परिवार के 9 लोगों ने गंवाई जान

भाजपा नेताओं के अनुसार, भाटिया इस साल मार्च में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और ठीक होने के बाद से वह लगातार अस्वस्थ चल रहे थे. उन्होंने बताया कि जिले की खुज्जी विधानसभा सीट से वह तीन बार विधायक रहे. भाटिया मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व वाली पहली भाजपा सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री थे.

Advertisement

2013 में विधानसभा टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने पार्टी के खिलाफ विद्रोह कर दिया और विधानसभा चुनाव में खुज्जी सीट से एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में उतरे लेकिन नाकाम रहे. हालांकि, बाद में वह फिर से पार्टी में शामिल हो गए थे.

उन्होंने बताया कि भाटिया की पत्नी की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी और उनके इकलौते बेटे जगजीत सिंह भाटिया रायपुर के एक निजी अस्पताल मैनेजमेंट में शामिल हैं.
 

 

Advertisement
Advertisement