पांच राज्यों के शुक्रवार को आए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन था कि बीजेपी चौथी बार सत्ता में नहीं आ पाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के 15 साल के कार्यकाल में कानून का खुला उलंघन हुआ है. भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं बीजेपी और उसके नेताओं ने तोड़ी हैं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें ईवीएम से काफी आशा है. उन्हें ईवीएम खुलने का इंतजार है.
बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो अपने घोषणा पत्र को पूरा करने के साथ-साथ बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों के खिलाफ SIT गठित कर जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला पार्टी आलाकमान और विधायक दल करेगा. बघेल ने कहा कि 15 साल में उनकी पार्टी ने बड़े आंदोलन किए. जनता से जुड़े मुद्दों को सड़क से लेकर अदालत तक उठाया. यहां तक कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कई बड़े नेताओं को खो दिया. इससे बड़ा नुकसान और क्या हो सकता है कि उनके नेताओं को नक्सली साजिश में मारा गया. बघेल ने कहा कि अब जल्द ही कांग्रेस राज्य की जनता की भलाई के लिए सत्ता संभालेगी.
उधर, बीजेपी ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एग्जिट पोल को न तो खारिज किया और न ही स्वीकार. बीजेपी प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि कई बार एग्जिट पोल के परिणाम गलत भी साबित हुए हैं. उन्हें ईवीएम से काफी आशा है. उन्होंने कहा कि जब ईवीएम खुलेगी तो हकीकत सामने आएगी. उनका दावा है कि बीजेपी चौथी बार सत्ता में आएगी. बीजेपी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने दावा किया है कि कांग्रेस सिर्फ एग्जिट पोल पर खुश हो रही है लेकिन वो नहीं जानती कि हकीकत में जनता ने विकास को चुना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बगैर कप्तान के चुनावी मैदान में थी और उसके पास कोई ठोस मुद्दे भी नहीं थे. ऐसे में उसकी जीत सिर्फ खयाली पुलाव है.
छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल सामने आने के बाद जनता के सामने नई सरकार की तस्वीर भी साफ होने लगी है. कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका भी आकलन राजनीतिक गलियारों में हो रहा है. एग्जिट पोल से गदगद पार्टी के कई नेता और उम्मीदवार अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आशान्वित नजर आ रहे हैं. एग्जिट पोल ने उनका विश्वास और बढ़ा दिया है.