scorecardresearch
 

Exit Poll 2018: छत्तीसगढ़ में रमन सिंह की विदाई, कांग्रेस को बहुमत

कांग्रेस और बीजेपी के वोट शेयर में भी बड़ा फासला नजर आ रहा है. कांग्रेस को राज्य में 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, वहीं बीजेपी को 38 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फोटो- कांग्रेस ट्विटर)
राहुल गांधी (फोटो- कांग्रेस ट्विटर)

Advertisement

छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. आजतक और एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 90 में से 55-65 सीटें मिलने का अनुमान है. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर दो चरणों में वोटिंग हुई थी.

एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में चौथी बार सत्ता की उम्मीद लगाए बैठे बीजेपी नेता रमन सिंह को करारा झटका लगा है और बीजेपी को सूबे में सिर्फ 21-31 सीटें मिलती दिख रही हैं. पिछले तीन बार से रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं लेकिन इस बार उनकी कुर्सी जाती दिख रही है.

चुनाव से पहले कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित नहीं किया था. कांग्रेस को अजीत जोगी और मायावती के गठबंधन से भी मुकाबला करना था लेकिन पोल के मुताबिक माया-जोगी का गठबंधन राज्य में बेअसर दिख रहा है. बीएसपी और अजीत जोगी की पार्टी के गठबंधन को 90 में से सिर्फ 4-8 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को राज्य में एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान है.

Advertisement

वोट फीसद में बड़ा अंतर

कांग्रेस और बीजेपी के वोट शेयर में भी बड़ा फासला नजर आ रहा है. कांग्रेस को राज्य में 45 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है, वहीं बीजेपी को 38 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. अगर बीजेपी-जेसीसी गठबंधन की बात करें तो इस गठबंधन को 9 फीसद वोट मिलने का अनुमान है. अन्य दलों को खाते में 8 फीसद वोट जा सकता है. एग्जिट पोल के लिए 23, 964 का सैंपल साइज लिया गया है.

क्या हैं सूबे के समीकरण

छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 90 सीटें हैं, बीजेपी के रमन सिंह लगातार 3 बार से यहां मुख्यमंत्री रहे. 2013 के चुनाव में बीजेपी को 49 सीटें मिली थीं, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को 41 सीटों से संतोष करना पड़ा था.

कांग्रेस को इस बार उम्मीद है कि राज्य में सत्ता विरोध लहर के चलते पार्टी सत्ता में आएगी. दूसरी ओर, बीजेपी रमन सिंह के नाम पर ही दांव खेल रही है और चौथी बार सरकार बनाने के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी बसपा के साथ गठबंधन कर दोनों का खेल बिगाड़ने में लगी थी. नक्सलियों की वजह से यहां मतदान 2 चरणों- 12 नवंबर और 20 नवंबर को हुआ था और 11 दिसंबर को नतीजे आने हैं.

Advertisement
Advertisement