एक शख्स ने खुद को सीबीआई का अफसर बताकर बेंगलुरू की छात्रा को आईएएस अफसर बनाने का झांसा दिया और 60 लाख रुपये ले लिए. काफी समय बीतने के बाद भी जब युवती आईएएस नहीं बन पाई तो उन्हें कथित सीबीआई अफसर की भूमिका पर संदेह हुआ और मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई है.
सरस्वती नगर थाना प्रभारी पृथ्वीराज दुबे ने बताया कि मूलरूप से बेंगलुरू के के.पी. नगर फेस-1 की रहने वाली प्राथीर्या कुमारी भाग्या एस.जी. (29) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता की मुलाकात एक परिचित कुन्नूर के जरिए सितंबर 2013 में आरोपी सुदीप कुमार वर्मा के साथ हुई थी.
इस दौरान आरोपी ने बातों ही बातों में झांसा देकर उनका मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद आरोपी ने फोन कर खुद को सीबीआई अफसर बताया और यूपीएससी के जरिए प्राथीर्या को आईएएस अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देते हुए 60 लाख रुपये की मांग की. प्राथीर्या और उनके परिजन आरोपी के झांसे में आ गए और आरोपी को 60 लाख रुपये दे दिए.
काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर जब आरोपी से संपर्क किया गया तो वह गोलमोल जवाब देकर टालने लगा और रुपये भी वापस नहीं किया. थक हारकर पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.