scorecardresearch
 

सीबीआई अफसर बनकर दिखाया IAS बनने का सपना, ठगे 60 लाख

एक शख्स ने खुद को सीबीआई का अफसर बताकर बेंगलुरू की छात्रा को आईएएस अफसर बनाने का झांसा दिया और 60 लाख रुपये ले लिए. काफी समय बीतने के बाद भी जब युवती आईएएस नहीं बन पाई तो उन्हें कथित सीबीआई अफसर की भूमिका पर संदेह हुआ और मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक शख्स ने खुद को सीबीआई का अफसर बताकर बेंगलुरू की छात्रा को आईएएस अफसर बनाने का झांसा दिया और 60 लाख रुपये ले लिए. काफी समय बीतने के बाद भी जब युवती आईएएस नहीं बन पाई तो उन्हें कथित सीबीआई अफसर की भूमिका पर संदेह हुआ और मामले की शिकायत पुलिस के पास की गई है.

Advertisement

सरस्वती नगर थाना प्रभारी पृथ्वीराज दुबे ने बताया कि मूलरूप से बेंगलुरू के के.पी. नगर फेस-1 की रहने वाली प्राथीर्या कुमारी भाग्या एस.जी. (29) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके पिता की मुलाकात एक परिचित कुन्नूर के जरिए सितंबर 2013 में आरोपी सुदीप कुमार वर्मा के साथ हुई थी.

इस दौरान आरोपी ने बातों ही बातों में झांसा देकर उनका मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद आरोपी ने फोन कर खुद को सीबीआई अफसर बताया और यूपीएससी के जरिए प्राथीर्या को आईएएस अधिकारी के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देते हुए 60 लाख रुपये की मांग की. प्राथीर्या और उनके परिजन आरोपी के झांसे में आ गए और आरोपी को 60 लाख रुपये दे दिए.

काफी समय बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर जब आरोपी से संपर्क किया गया तो वह गोलमोल जवाब देकर टालने लगा और रुपये भी वापस नहीं किया. थक हारकर पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement
Advertisement