scorecardresearch
 

Chhattisgarh :'तेंदू पत्ता चुनने गए थे जंगल, फर्जी मुठभेड़ में मार डाला', नक्सलियों के परिजनों का दावा

छत्तीसगढ़ के कांकेर में दो दिन पहले मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के परिजन ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि तीनों जंगल में तेंदू पत्ता चुनने के लिए गए हुए थे. तीनों किसान थे. पुलिस ने गलत तरीके से तीनों को नक्सली बताकर फर्जी मुठभेड़ में मार डाला. वहीं एसपी ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया है और फर्जी मुठभेड़ या किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की बात से इंकार किया है.

Advertisement
X
कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़ - प्रतीकात्मक तस्वीर
कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़ - प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले में दो दिन पहले पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए तीन लोगों के परिवारों ने दावा किया है कि वेलोग नक्सली नहीं थे. वह मुठभेड़ फर्जी  (fake encounter)थी. परिजनों के इस आरोप को पुलिस प्रशासन ने खारिज कर दिया है. बता दें कि दो दिन पहले रविवार की सुबह पुलिस ने दावा किया था कि एक मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया गया है. यह मुठभेड़ नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित भोमरा-हुरतराई गांव के बीच जंगल में एक पहाड़ी पर हुई थी. उस वक्त पुलिस ने कहा था कि मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है.  

Advertisement


अब स्थानीय लोग फर्जी मुठभेड़ का पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं.इस बाबत कांकेर के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला का कहना है कि स्थानीय लोग और मृतकों के परिवार वाले हर एनकाउंटर के बाद ऐसा ही दावा करते हैं. क्योंकि मृतकों के परिजन नक्सलियों के दबाव में आ जाते है. इसलिए किसी भी तरह का कोई गलत काम नहीं हुआ है.  एजेंसी के अनुसार सोमवार को कुछ स्थानीय और मृतकों के परिजन कोयलीबेड़ा थाना पहुंचे पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया. परिजनों ने मृतकों की पहचान बदरगी पंचायत के मरदा गांव के रहने वाले रामेश्वर नेगी, सुरेश टेटा और पैरवी गांव के रहने वाले अनिल कुमार हिदको के रूप में की गई.

 
तेंदू पत्ता चुनने जंगल गए थे तीनों :परिजन
बदरगी पंचायत के सरपंच मनोहर गदवे ने बताया कि आदिवासी जंगलों पर लकड़ी और पत्तों के लिए निर्भर करते हैं. अभी तेंदू पत्तों को जमा करने का मौसम शुरू हो गया है. तेंदू पत्ता इकट्ठा करने के उद्देश्य से तीनों जंगल गए थे. और इसी काम के लिए इन लोगों को दो दिन जंगल में रहना था, तो खाना पकाने के लिए चावल और बर्तन वगैरह ले गए थे. तीनों असल में नक्सली नहीं थे. इन्हें फर्जी मुठभेड़ में मारा गया है.

Advertisement

पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप 
 वहीं मृतक हिदको की पत्नी सुरजा का भी दावा है कि उसके पति  को जंगल में पत्ता और छाल जमा करने गए थे, इस काम के लिए अपने साथ ले गए कुल्हाड़ी और टॉर्च साथ ले गए थे. हमलोग किसान हैं और सिर्फ अपने खेतों में काम करते हैं. वहीं टेटा की पत्नी ने भी पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया है. 

पुलिस ने नहीं किया है कोई गलत काम :एसपी
वहीं कांकेर एसपी ने फर्जी मुठभेड़ के आरोप से इंकार किया है.उनका कहना है कि अगर परिवार के सदस्यों को कुछ गड़बड़ी का संदेह है, तो वे मजिस्ट्रेट जांच के दौरान अपने दावे प्रस्तुत कर सकते हैं. पुलिस ने कुछ गलत नहीं किया है. इस मुठभेड़ में नक्सली नेता राजू सलाम और उसकी मिलिट्री कंपनी शामिल थी. अक्सर ऐसे मुठभेड़ों के बाद नक्सलियों के दबाव में इस तरह के आरोप स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस पर लगाए जाते हैं. पुलिस के पास मारे गए तीनों नक्सलियों के आपराधिक इतिहास का रिकॉर्ड मौजूद है.

Live TV

Advertisement
Advertisement