scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में सतनामी समाज का उग्र प्रदर्शन, कलेक्टर-SP ऑफिस में तोड़फोड़-आगजनी

यह प्रर्दशन बीते दिनों गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हो रहा था. वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी सतनामी समाज की मांग पर न्यायिक जांच की बात कही थी.

Advertisement
X
 छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने किया उग्र प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समाज ने किया उग्र प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सतनामी समाज के लोगों द्वारा उग्र प्रदर्शन किए जाने की खबर सामने आई है. असल में सतनामी समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यहां प्रदेश भर से हजारों की संख्या में सतनाम समाज के लोग पहुंचे थे और दशहरा मैदान में एकजुट होकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान आक्रोशित भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई और आरोप है कि समाज की आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पत्थर बाजी कर दी. 

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल 
इस प्रदर्शन में कइयों को चोट आई है और कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई और भीड़ ने बेरिकेडिंग तोड़ दी. यहां से वह कलेक्टर परिसर में घुस गए और कलेक्ट्रेट में भी तोड़फोड़ करते हुए लगभग 3 दर्जन मोटरसाइकिल व एक दर्जन कारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. भीड़ का आक्रोश देखकर पुलिसकर्मी भी जान बचाकर भाग खड़े हुए.

सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे लोग
यह प्रदर्शन बीते दिनों गिरौदपुरी के महकोनी गांव में संत अमरदास की तपोभूमि के जैतखाम को काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हो रहा था. वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी सतनामी समाज की मांग पर न्यायिक जांच की बात कही थी. उधर, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए कलेक्टर परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की है. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Advertisement

17 मई को गिरौदपुरी धाम में हुई थी तोड़फोड़
बता दें कि, बलौदा बाजार जिले में बीती 17 मई को गिरौदपुरी धाम के अमर दास गुफा में असामाजिक तत्वों ने तोड़-फोड़ की थी और वहां लगे जैतखाम को तोड़ दिया था. इसके बाद से  सतनामी समाज बेहद आक्रोशित था. समाज के लोगों ने तब भी गिरौदपुरी चौकी में जमकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लोगों ने तब न्यायिक जांच की मांग की थी, जिसके बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस मामले पर न्यायिक जांच के आदेश भी दिए थे. 

Chhatisgarh

आक्रोशित भीड़ ने निकाली रैली
सोमवार को बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में पूरे प्रदेश भर से सतनामी समाज के हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और रैली निकाली. वह एकजुट होकर कलेक्टर का घेराव करने के लिए निकले. इधर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, लेकिन हजारों की जनसंख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों के सामने पुलिस-प्रशासन भी नहीं टिक पाया. लोगों की भीड़ कलेक्टर और एसपी ऑफिस जाने वाले रास्तों पर तोड़फोड़ करते हुए बढ़ती गई. इस दौरान आरोप है कि उन्होंने पुलिस के जवानों पर जमकर पत्थरबाजी और डंडे भी बरसाए. 

SP ऑफिस को किया आग के हवाले
उधर प्रदर्शनकारी बेरिकेड तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी कार्यालय समेत पूरे कलेक्टर कार्यालय को आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं रास्ते में जितनी भी दमकल की गाड़ियां, करीब 100 कारें ,और 200 बाइक मिलीं, उन्हें भी आग के हवाले कर दिया. मामले को नियंत्रित करने के लिए रायपुर से फोर्स बुलाई गई है. स्थिति तनावपूर्ण है.

Advertisement

सीएम आवास में हाई लेवल मीटिंग
बलौदा बाजार में हुई हिंसा की घटना को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. हिंसा मामले में CM विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ DGP को तलब किया है. 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जताई चिंता
बलौदा बाजार में हुई हिंसा की घटना चिंताजनक है. अगर शासन-प्रशासन ने समय पर आवश्यक कदम उठाए होते तो लोगों की नाराज़गी को इस हद तक जाने से रोका जा सकता था. सतनामी समाज बाबा घासीदास के बताए शांति और सद्भाव के रास्ते पर चलने वाला समाज है. मैं समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.

बलौदा बाजार उग्र प्रदर्शन

कहां से शुरू हुआ मामला?
सतनाम समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में है. यहां असामाजिक तत्वों ने सतनाम समाज की आस्था के केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में 15-16 मई की रात को जमकर तांडव किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया और 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. हालांकि सतनाम समाज के लोगों में गुस्सा कम नहीं हुआ. समाज के लोग इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement