छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लात, घूंसे चले और लड़कियों ने एक दूसरे पर मिर्च पाउडर भी फेंका. यह तमाशा लगभग एक से दो घंटे तक चला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से यह मामला शांत कराया.
यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट में हुई. बताया जा रहा है कि लड़कियों में रुपयों के लेन-देन को लेकर पहले बहस शुरू हुई. फिर बात मारपीट तक पहुंच गई. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने झगड़े को रोकने का प्रयास भी किया. मगर, मारपीट बढ़ती चली गई. लड़कियों ने एक दूसरे को गंदी-गंदी गालियां भी दीं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुपेला पुलिस पहुंची और लड़कियों को हिरासत में लिया.
लड़ाई की वजह से सड़क पर लगी लोगों की भीड़
इस विवाद के दौरान गदा चौक जाने वाले रास्ते के किनारे स्थित लक्ष्मी मार्केट के पास जाम लग गया. दोनों ग्रुप की लड़कियां एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां दे रही थीं. इस तमाशे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी. इसके चलते वहां लंबा जाम लग गया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि लात, घूंसों के अलावा लड़कियों ने दूसरे को चप्पलें भी मारीं.
लड़कियों के बीच रुपयों को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को वहां से हटाकर जाम खुलवाया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.