scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में लगी आग, 30 से अधिक गाड़ियां जलीं, लाखों का नुकसान

अंबिकापुर में टुनवाल इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां ने आग पर काबू पा लिया है. वहीं, शोरूम के मालिक ने बताया कि उनके शोरूम में करीब 30 से अधिक गाड़ियां रखी हुई थीं. आग लगने से उनके लाखों का नुकसान हुआ है.

Advertisement
X
शोरूम से स्कूटी निकालते हुए
शोरूम से स्कूटी निकालते हुए

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में टुनवाल इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में आग लग गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अंबिकापुर नगर निगम की फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां
 
मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के मनेंद्रगढ़ रोड का है. यहां के टुनवाल इलेक्ट्रिक स्कूटी के शोरूम में अचानक आग लग गई. इसकी सूचना आस-पास के लोगों को लगी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अंबिकापुर नगर निगम की फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. 

पुलिस करेगी मामले की जांच

वहीं, शोरूम के मालिक ने बताया कि उनके शोरूम में करीब 30 से अधिक गाड़ियां रखी थीं. आग लगने से उनके लाखों का नुकसान हुआ है. उधर, मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. फिलहाल, अभी यह पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी थी. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. 

Advertisement
Advertisement