छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने ही साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें चार जवानों की मौत हो गई, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा कि आपसी लड़ाई के चलते जवान ने गुस्से में फायरिंग कर दी.
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में स्थित CRPF के कैंप में यह गोलीबारी हुई है. बासागुड़ा में CRPF की 168वीं बटालियन है. यहां तैनात जवान संतराम की साथी जवानों से किसी बात पर झड़प हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि संतराम ने पांच जवानों पर अपने रायफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई. एक जवान अस्पताल में भर्ती है.
#Visuals from Chhattisgarh: 1 injured jawan & bodies of 4 killed in firing by a CRPF jawan in Bijapur's Basaguda CRPF 168 Battalion Camp brought to hospital in Jagdalpur, accused apprehended & special team formed to probe the case pic.twitter.com/E7PpNQKk6h
— ANI (@ANI) December 9, 2017
कैंप में अचानक गोलियां चलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन मौके पर पहुंचे अन्य जवानों ने संतराम को दबोच लिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. सीआरपीएफ ने इस घटना की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं. जिन चार जवानों की मौत हुई है, वे जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के हैं.