छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मुख्यमंत्री रमन सिंह के रोड शो के दौरान शुक्रवार रात लगभग 11 बजे बसंतपुर चौक पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से ही जुड़े कुछ लोगों ने फूलमाला के साथ पत्थर भी फेंके, जिससे सनसनी फैल गई. यह मुख्यमंत्री का गृह विधानसभा क्षेत्र है और यहीं शनिवार शाम नरेंद्र मोदी की आमसभा भी होनेवाली है.
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया. मुख्यमंत्री की विकास यात्रा के दूसरे चरण का समापन शनिवार को होने जा रहा है. मुख्यमंत्री की विकास यात्रा डोंगरगांव छुरिया होते हुए देर शाम राजनांदगांव पहुंची. जैसे ही काफिला बसंतपुर चौक पहुंचा, वहां पर उपस्थित कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की.
प्रभारी मंत्री राजेश मूणत ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और मूणत से भी उनकी तीखी झड़प हो गई. नाराज लोगों ने फूलमाला के साथ मुख्यमंत्री पर पत्थर फेंके. इस घटना के कारण मुख्यमंत्री अपना भाषण पूरा नहीं कर पाए.
उधर, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पत्थर फेंकने के आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गए हैं. बसंतपुर थाना प्रभारी के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है. शेष की तलाश जारी है.