scorecardresearch
 

भारी पड़ी अफसरगिरी! मोबाइल के लिए डैम से लाखों लीटर पानी बहाने वाला फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड

Chhattisgarh News: कांकेर जिले के पखांजूर में अपना महंगा मोबाइल फोन ढूंढने के लिए डैम से लाखों लीटर पानी बहाने के मामले में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया गया है. जिला उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने यह आदेश जारी किया है.

Advertisement
X
बाएं से फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास और डैम की तस्वीर.
बाएं से फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास और डैम की तस्वीर.

Chhattisgarh News: कांकेर के पखांजूर में अपने महंगे मोबाइल फोन के लिए डैम से लाखों लीटर पानी बहाने के मामले में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड कर दिया गया है. जिला उत्तर बस्तर कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने यह आदेश जारी किया है. 

Advertisement

कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में लिखा है, पखांजूर  खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास ने अपना मोबाइल ढूंढने के लिए लगातार चार दिनों तक परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से स्केल वाय के बीच लगभग 21 लाख लीटर पानी डीजल पंप से बहा दिया. इसको लेकर एसडीएम पखांजूर से जांच कराई गई. इसकी रिपोर्ट के अनुसार, राजेश विश्वास ने बिना अनुमित से जलाशय के वेस्ट वियर का 41104 क्यूबिक मीटर पानी खाली कर दिया है. 

पानी निकालने के लिए फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने किसी सक्षम अधिकारी से अनुमित नहीं ली और पद का दुरुपयोग करते हुए भीषण गर्मी में लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा दिया. यह उनका अशोभनीय आचरण है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:- पार्टी मनाने गए अफसर का बांध में गिरा महंगा मोबाइल, पंप लगाकर बहा दिया लाखों लीटर पानी

Advertisement

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के विपरीत कार्य करने के कारण फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय जिला कार्यालय खाद्य शाखा कांकेर रहेगा और निलंबित रहने तक विश्वास को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.

अब निलंबित फूड इंस्पेक्टर ने वीडियो जारी कर दी सफाई:-

 

Advertisement
Advertisement