छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की पत्नी इंदिरा सिंह देव का निधन हो गया है. वह कैंसर से जूझ रही थीं और पिछले 6 महीने से मुंबई में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन से सरगुजा राजघराने में शोक की लहर दौड़ गई है.
कैंसर से जूझ रही थीं टीएस सिंह देव की पत्नी
प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पत्नी इंदिरा सिंह बीते 6 महीनों से कैंसर की बीमारी से पीड़ित थीं. उनका इलाज दिल्ली और मुंबई के प्रमुख अस्पतालों में चल रहा था. इंदिरा सिंह देव को 13 जून 2024 को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से मुंबई से अंबिकापुर लाया गया था.
15 जून को सुबह 8 बजे अंबिकापुर में उनका निधन हो गया. इंदिरा सिंह का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे अंबिकापुर के रानी तालाब में किया गया. टीएस सिंह देव ने उन्हें मुखाग्नि दी. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इंदिरा सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
धरमजयगढ़ राजपरिवार में हुआ था इंदिरा सिंह का जन्म
इंदिरा सिंह का जन्म 12 अप्रैल 1950 को धरमजयगढ़ राजपरिवार में हुआ था. टीएस सिंह देव सरगुजा के सिंहासन पर बैठने वाले अंतिम राजा थे. उन्हें अक्सर अपने स्थानीय निर्वाचन क्षेत्र में 'टीएस बाबा' के रूप में जाना जाता है. वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे प्रमुख और वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में सिंहदेव को सरगुजा क्षेत्र की अंबिकापुर विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर हार जीत का अंतर सिर्फ 157 वोटों का था. अंबिकापुर और सरगुजा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इसलिए इस सीट को जिताने का दारोमदार टीएस सिंह देव पर ही था.