छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में DRG के चार जवान शहीद हो गए. जबकि 11 जवान बुरी तरह जख्मी हो गए. 24 जनवरी को हुई इस घटना से पूरे प्रदेश में मायूसी छा गई. जिन इलाकों के जवानों ने अपनी शहादत दी, वहां तो घटना की खबर लगते ही मातम छा गया.
लेकिन इस घटना से राज्य के एक कैबिनेट मंत्री जरा भी प्रभावित नहीं हुए. मंत्री जी और उनके चेले चपाटे शर्मनाक तरीके से खुशियां मनाते रहे. दरअसल, मंत्री जी का जन्मदिन मनाया जा रहा था. उनकी जन्मदिन की खुशी में मंत्री जी को पूरे ताम-झाम के साथ मिठाइयों से तौला जा रहा था.
छत्तीसगढ़ के कोरिया नगर में छत्तीसगढ़ के श्रम और खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े का जन्मदिन मनाया जा रहा था. यह उनका गृह नगर है. मंत्री जी और उनके समर्थक जन्मदिन मनाने में इतने मशगूल हो गए कि उन्हें यह भी याद नहीं कि रहा कि इसी इलाके में जवानों ने अपनी शहादत दी है, जिसके कारण इलाके में मातम का माहौल है.
भैयालाल रजवाड़े को उनके जन्मदिन पर उनके समर्थक तराजू में बैठाकर मिठाइयों से तौल रहे थे. मंत्री जी के समर्थकों के अलावा बीजेपी के जिम्मेदार पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. लेकिन किसी ने भी शहादत देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि नहीं दी और ना ही फोर्स का हौसला अफजाई किया.
बुधवार को दोपहर में जैसे ही पुलिस नक्सली मुठभेड़ और जवानों की शहादत की खबर आई, पूरा प्रदेश शोक में डूब गया. नए साल का पहला महीना और गणतंत्र दिवस के दो दिन पहले जवानों की शहादत ने जनता को झकझोर दिया था. दूसरी ओर खबर से वाकिफ होने के बावजूद कोरिया शहर में मंत्री भैयालाल रजवाड़े का जन्मदिन पूरे हर्षोल्लास के साथ मनता रहा. मंत्री जी ने भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई.