चार अज्ञात युवकों ने एक 26 वर्षीय शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप करने के बाद उसे अर्ध-नग्न और बेहोशी की हालत में बिलासपुर जिले में एक नहर के पास फेंक दिया.
बिलासपुर पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक (ग्रामीण) जे आर ठाकुर ने बताया कि यह घटना सोमवार की शाम को बेलसारी गांव के नजदीक उस समय हुयी जब पीड़िता अपने दोस्त के घर से लौट रही थी. उन्होंने बताया कि बिलासपुर की रहनेवाली इस महिला के बयान के अनुसार वह अपने दोस्त से मिलने जनकपुर गांव गयी थी. जब वह बिलासपुर जाने वाली बस पकड़ने के लिए तखतपुर की ओर बढ़ रही थी तभी दो मोटरसाकिलों पर सवार चार युवक उसके पास पहुंचे और उसे लिफ्ट देने की पेशकश की.
अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने महिला को अकेला पाकर उसे कथित तौर पर बाईक पर बैठने के लिए धमकाया. चारों युवक उसे पास की एक नहर पर ले गये और उसे शराब पीने के लिए मजबूर किया. इसके बाद इन चारों ने उस महिला के साथ रेप किया.
उन्होंने बताया कि महिला को बेहोशी की अवस्था में छोड़कर चारों युवक घटनास्थल से फरार हो गये. सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने उस महिला को देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया.
उन्होंने बताया कि बाद में पीड़िता को एक स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उसे बिलासपुर के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया.
ठाकुर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 366 (अपहरण), 376 (डी) (सामूहिक बलात्कार), 323 (चोट पहुंचाने), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.