scorecardresearch
 

रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर गैंगवार, सुरक्षा चूक को लेकर लोगों में आक्रोश

रायपुर की सेंट्रल जेल के बाहर तीन हमलावरों ने जेल में बंद अपने भाई से मिलकर आ रहे व्यक्ति को गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि ये हमला पुरानी दुश्मनी के कारण हुआ है. आरोपियों ने साहिल पर कई गोलियां चलाई, जिसमें से एक गोली उसके गले में फंस गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
X
रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर गैंगवार.
रायपुर में सेंट्रल जेल के बाहर गैंगवार.

छत्तीसगढ़ की रायपुर सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े गैंगवार शुरू हो गई, जहां एक गैंग के बदमाशों में दूसरे गैंग के बदमाश को जेल के बाहर गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप  से घायल हो गया. इस घटना के बाद से राज्य की राजधानी की जेल में सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े हो गए हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि ये हमला पुरानी दुश्मनी के कारण हुआ है. पुलिस का कहना है कि आरोपी हमलावरों ने पीड़ित साहिल खान को उस वक्त निशाना बनाया, जब वह जेल में बंद अपने भाई से मिलने के बाद बाहर आ रहा था. आरोपियों ने साहिल पर कई गोलियां चलाई, जिसमें से एक गोली उसके गले में फंस गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

'साहिल पर तीन लोगों ने किया हमला'

पुलिस की जांच में पता चला है कि आदतन अपराधी साहिल खान पर तीन हमलावरों ने हमला किया था, जिनकी पहचान शेख शाहनवाज, शाहरुख और हीरा के रूप में हुई थी. ये लोग कथित तौर पर दो प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के सदस्य हैं जो एक लंबे वक्त से चली आ रही लड़ाई में शामिल थे, जिसमें हिंसक झड़पें भी शामिल थीं.

Advertisement

गेट पर नहीं थे सुरक्षाकर्मी

इस घटना ने जेल अधिकारियों पर लापरवाही और सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगाया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के समय कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था, यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरों की स्थिति ठीक नहीं है जो कि चिंता की बात है. ये मुद्दा लंबे वक्त से अनसुलझा हुआ है.

हालांकि, जेलर अमित शांडिल्य ने स्थिति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में कई टीम लगी हुई हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement