छत्तीसगढ़ में एक बकरी को हिरासत में लिए जाने का दिलचस्प मामला सामने आया है. पुलिस ने एक जज के घर में घुसकर घास चरने वाली बकरी को हिरासत में लिया है.
Goat detained in police station in Chattisgarh for grazing in a judge's house despite warnings to the goat owner. pic.twitter.com/oj9tj7QbIu
— ANI (@ANI_news) February 9, 2016
घटना छत्तीसगढ़ के कोरिया की है. बकरी अक्सर जज के गार्डन में घुसकर घास खाती थी. जिसके लिए कई बार उसके मालिक को चेतावनी दी जा चुकी थी. लेकिन वह बकरी को बांधने में नाकाम रहा.
पुलिस ने बकरी को हिरासत में ले लिया है और थाने ले जाकर बांध दिया.
देखिए वीडियो-
WATCH: Police detain goat after it was caught grazing in a Judge's garden in Korea (Chhattisgarh)https://t.co/6joRqqsEX2
— ANI (@ANI_news) February 9, 2016